खुद को बताता था अपर मुख्य सचिव

हरदोई।खुद को अपर मुख्य सचिव बताकर फोन पर लोगों और अधिकारियों तक से भी रुपये ऐंठने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरगना के दो साथियों को पुलिस एक साल पहले जेल भेज चुकी है। फरार होने के चलते पुलिस ने सरगना पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सरगना आगरा का रहने वाला है।
एसपी ने बताया कि आगरा के नगरिया थाना के पिढ़ौरा का रहने वाला भरतवंशी उर्फ श्याम ने एक गैंग बना रखा था, जिसमें विवेक चौधरी और श्रीकांत शामिल थे। यह गैंग अपर मुख्य सचिव बनकर अधिकारियों से रुपये लेने का काम करते थे। वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न अधिकारियों के सरकारी नंबर पर काल कर रुपये मांगे थे। हरदोई की रेलवेगंज चौकी प्रभारी जाबेद अख्तार को फोन कर रौब दिखाकर रुपये मांगे थे। शक होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की थी तो पता चला था कि यह पूरा गैंग है, जोकि लोगों से ठगी करता है। पुलिस ने  गैंग के दो सदस्य विवेक चौधरी और श्रीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और सरगना भरतवंशी फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts