टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता ने सपा कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

लखनऊ। लखनऊ में टिकट ना मिलने से नाराज नेता ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। सपा नेता को आत्महत्या करते हुए देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें बचाया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 7 चरणों के अंतर्गत 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामाकंन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और राज्य के भीतर चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दलों की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर अलीगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें अभी तक टिकट नहीं दिया गया है। इसी बात से नाराज हुए आदित्य ठाकुर रविवार को टिकट की मांग करते हुए राजधानी लखनऊ समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पहुंचे और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने लगे। आसपास के लोगों ने जब सपा नेता को पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाते हुए देखा तो वह सब सपा नेता को बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने उनके हाथ से माचिस लेकर एक तरफ फैंक दी और उन्हे पकडकर एक तरफ ले गये। इसी बीच सपा नेता की ओर से आत्मदाह किए जाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आत्मदाह की कोशिश करने में लगे सपा नेता आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts