सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
- किसान की मोटरसाइकिल गंग नहर पुल पर खड़ी मिली
सरधना (मेरठ) गुरुवार शाम 5 बजे से लापता किसान की मोटरसाइकिल गंग नहर पुल पर खड़ी मिली । जिसके बाद किसान के परिजनों ने उसकी नहर में तलाश शुरू की है। शुक्रवार को थाना पुलिस ने पीएसी की टीम को बुलाकर गंग नहर में किसान की तलाश कराई । समाचार लिखे जाने तक किसान का पता नहीं चल सका था । किसान के परिवार ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। जिसके चलते किसान का परिवार काफी परेशान है।



जानकारी के मुताबिक गांव राडधना निवासी 50 वर्षीय प्रदीप सोम पुत्र मास्टर अमि सिंह पिछले लगभग 10 वर्षों से मेरठ कंकरखेड़ा के डिफेंस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा है । बताया गया कि प्रदीप एक सप्ताह में दो-तीन बार गांव में अपनी खेती को देखने के लिए आता रहता था। गुरुवार की सुबह भी प्रदीप सोम अपने गांव में आया और अपने काम निपटा कर शाम 5 बजे अपनी  मोटरसाइकिल से मेरठ के लिए चल दिया। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर प्रदीप की पत्नी ने उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन दोनों नंबर स्विच ऑफ मिले। जिसके बाद उसकी पत्नी की बेचैनी और बढ़ी और उसने गांव में अपनी ससुराल वालों को फोन किया तो वहां से पता चला कि प्रदीप शाम लगभग 5 बजे निकल गया था। प्रदीप के डिफेंस कॉलोनी वाले घर न पहुंचने की सूचना पर उसके परिवार के लोग भी परेशान हो गए और तुरंत ही प्रदीप की तलाश में निकल पड़े। रात लगभग 9 बजे उन्हें किसी ने बताया कि प्रदीप की मोटरसाइकिल गांव अटेरना गंग नहर पुल पर खडी देखी गई है। तो परिवार के लोग तुरंत गांव अटेरना में गंग नहर के पुल पर पहुंचे, वहां प्रदीप की बाइक खड़ी थी। जिसकी चाबी, दो मोबाइल, और खाने का टिफिन के साथ कुछ कागजात बैग में रखे मिले। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंग नहर में प्रदीप की तलाश के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद इंस्पेक्टर क्राईम शिव प्रकाश सिंह ने पीएससी से गोताखोरों की टीम को बुलाया । शुक्रवार को पीएसी की टीम के गोताखोर अपनी नाव को लेकर नहर में उतरे और प्रदीप की तलाश शुरू कर दी । समाचार लिखे जाने तक प्रदीप का कोई पता नहीं चल सका था। प्रदीप की तलाश में गांव के सैकड़ों लोग नहर के किनारे लग गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts