कांग्रेसियों ने राजयपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा 

सरधना (मेरठ) सहारा और पल्स कम्पनियों द्धारा लोगों से विभिन्न प्रकार के लालच देकर जमा कराया गया धन वापस न देने पर कांग्रेसियों ने इसके लिए आवाज उठाई है। जिसके चलते शुक्रवार को कांग्रेसियों ने राजयपाल के नाम प्रेषित एक ज्ञापन सरधना उपजिलाधिकारी सूरज पटेल को सौंपा है। और लोगों का धन वापस दिलाए जाने की मांग की है। 
एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश में सहारा और पल्स कम्पनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आर डी एफ डी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया और गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों को बर्बाद कर दिया। लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा करायी जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से उन्हें नहीं मिल पा रही है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है जहाँ गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में न फंसा हो। निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कम्पनियों के चक्कर लगा रहे हैं। सहारा की शाखाओं में जाने पर वहाँ मौजूद लोग पैसा मिल जायेगा कह कर उन्हें टाल देते हैं। पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नहीं ली, जिनके सहारा व इन कम्पनियों में पैसे फंसे हुए हैं, जो उन्हें उनकी जरूरत के समय तो नहीं मिल पाये और जिनके अभी मिलने की भी कोई सम्भावना नहीं है। सहारा में तो इस कम्पनी के लगभग 12 लाख कर्मचारियों का पैसा तक फसा हुआ है। परन्तु सरकार के पास ऐसा कोई डाटा तक नहीं जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश के कितने लोगों का पैसा इन कम्पनियों में फसा हुआ है। प्रदेश के लोगों के साथ किये गये इस लूट-खसोट के कई बड़े मामले है।जिनकी जाँच कराकर लोगों की धनराशि वापस दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेत्री सपना सोम नीरज सोम सय्यद रिहानुद्दीन फलावदा,सरधना नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी,जितेंद्र पांचाल,शेखर त्यागी, सईद कुरैशी,अरविन्द तालियान दिलशाद, मेराज, जुनैद, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts