एडीजी प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति का वीरता पदक


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति का वीरता पदक प्रदान किया गया है। विशिष्ट कार्यशैली के कारण बेहद चर्चित प्रशांत कुमार को रियल लाइफ में सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। यूपी के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
देश में इस बार 189 पुलिसकर्मियों राष्ट्रपति का पदक प्रदान किया जा रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार को केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय से मिलने वाले गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रशांत कुमार को गणतंत्र दिवस पर इस विशिष्ट मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रशांत कुमार मेरठ में योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज संभालने के बाद मेरठ में आइजी जोन के पद पर तैनात थे। अपराधियों के खिलाफ उन्होंने बड़ी मुहिम छेडऩे के साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान कावंडियों पर हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts