सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----                     

  विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए किए पुख्ता बंदोबस्त   

 गड़बड़ी करने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें, सूचना रखी जाऐगी गुप्त 

सरधना (मेरठ) विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के प्रयास में जुटी पुलिस लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पुलिस-पैरामिलिट्री ने सरधना नगर के अलावा कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में फ्लैगमार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। एसपी देहात केशव कुमार के नेतृत्व में पुलिस, पैरामिलिट्री व पीएसी के जवानों ने वाहनों की काफिले के साथ सरधना नगर में बिनौली रोड छबड़िया मोड़ से फ्लैगमार्च शुरू किया।  फ्लैग मार्च में सीओ सरधना आरपी शाही, थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, इन्स्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह,भी शामिल रहे । फ्लैग मार्च नगर के गंज बाजार लश्कर गंज कालंद चुंगी कबाड़ी बाजार रामलीला रोड देवी मंदिर तहसील रोड आदि से होकर गुज़रा इसके अलावा सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव कपसाढ,सलावा, रार्धना, खेड़ा, कुशावली, आदि में भी अधिकारियों ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने गांव के स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर मौजूद लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिलाते हुए भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने गड़बड़ी करने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। अधिकारीयों ने भरोसा दिलाया कि सभी सूचनाएं गुप्त रखी जायेंगी। नगर से लेकर देहात तक पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चलाया । एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा । माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से नियमो का पालन करने का आह्वान भी किया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान इलाके के लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल व्याप्त हुआ लेकिन बाद में पता चलने पर के यह सब तैयारी विधानसभा चुनाव को लेकर है तो लोगों के मन की शंका दूर हुई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts