Mumbi-यूं तो भगवान शिव और उनके विभिन्न रूपों पर ढेरों दिलचस्प शोज़ बने हैं, लेकिन एक कहानी ऐसी है जो भारतीय टेलीविजन पर कभी नहीं दिखाई गई, वो कहानी है उनके बाल रूप की। महादेव की अनदेखी गाथा को बहुत ही सटीक तरीके से पेश करते हुए ‘बाल शिव‘ में मां और बेटे, महासती अनुसुइया और बाल शिव और उनके बीच अटूट बंधन की पौराणिक कथा दिखाई गई है। अनंत और अजन्मे माने जाने वाले, भगवान शिव ने कई सारे अवतार धारण किये हैं, लेकिन कभी भी बाल रूप और मां के प्रेम का अनुभव नहीं किया।
हालांकि, देवी पार्वती से शादी के बाद, महादेव ने देवी पार्वती की कामना पूरी करने के लिये बाल अवतार लिया और महासती अनुसुइया के आज्ञाकारी पुत्र बने। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, ‘बाल शिव‘ में आन तिवारी (बाल शिव), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया), सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव), शिव्या पठानिया (देवी पार्वती), कृप कपूर सूरी (असुर अंधा), प्रणीत भट्ट (नारद मुनि), दानिश अख्तर सैफी (नंदी), दक्ष अजीत सिंह (इंद्र), अंजिता पूनिया (इंद्राणी), रवि खानवलकर (आचार्य दंडपानी), पल्लवी प्रधान (मैना देवी) जैसे कलाकार शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment