भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री नोनू पंडित को दिखाया पार्टी ने बाहर का रास्ता
मेरठ। शहर के एक युवती को जान से मारने की धमकी देना व शर्मनाक बातें करना भाजपा के युवा मोर्च के मंत्री को भारी पड गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंहल ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है ।
बता दें भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री नोनू पंडितपहले से ही युवती के साथ शर्मनाक बात करने व जान से मारने की धमकी देने मामले में सुर्खियों में आ गये थे। सूत्रों की मानें को पार्टी ने उन्हे सुधरने का मौका दिया था। इसी बीच नोनू पंडित का एक आडियो जान से मारने की धमकी देना व शर्मनाम बात करने का वायरल हो गया। यह पार्टी के पदाधिकारियों तक जा पहुंचा। जिस पर भाजपा के पदाधिकारियों ने पार्टी की फजीहत बचाने के लिये नोनू पंडित को उसने पद से हटा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। युवा मोर्चा के मंत्री की धककी के कारण युवती पूरी तरह दहशत में आ गयी थी। उसने घर सेबाहर निकालना छोडदिया था।

No comments:
Post a Comment