सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------ 

 सरधना (मेरठ) बाइक और 50 हजार की मांग पूरी न होने पर पति व ससुर ने  महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव अटेरना निवासी चेतराम ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी 29.जनवरी.2017 को हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार अंकित पुत्र मामचन्द निवासी होली चौक क़स्बा करनावल थाना सरूरपुर खुर्द जिला मेरठ के साथ की थी। बताया गया कि शादी में अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था। प्रीति के मुताबिक़ ससुराल वाले पति अकित पुत्र मामचन्द्र, ससुर मामचन्द्र, व सास श्रीमति अनिता, नन्द भावना व स्वाति शादी में दिये गये दान-दहेज से खुश नहीं थे। जिसके बात उक्त आरोपियों ने मोटरसाईकिल व 50 हजार की नगदी की मांग के चलते उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और उसे भूखा प्यासा रखने लगे। मांग पूरी न होते देख उक्त आरोपियों ने दो वर्ष पूर्व उसे मारपीट कर घर सर निकाल दिया था। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। 11 जनवरी.2022 समय लगभग सुबह 11 बजे जब वह अपने मायके के घर बैठी हुई थी उसी समय उसका पति अंकित,ससुर नामचन्द घर पर आये जिसके बाद उसने अपने पति व ससुर को मान सम्मान के साथ घर पर बैठाया। तभी दोनो आग बबूला हो गये ससुर ने गाली गलोच करते हुए कहा कि तुमने हमारी मांग पूरी नहीं की है और न ही आज तक तेरा तलाक हुआ हमे अब अपने अंकित की दूसरी शादी करनी है। इसीलिये या तो तू चार आदमी बुलाकर करके अंकित से तलाक ले ले वरना हम तुझे जान से मार देंगे। उसके विरोध करने पर उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर किरतराम व उमरपाल आ गये जिन्होंने आकर उसे बचाया। जाते जाते उसका पति व ससुर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर गये । पीड़िता अपनी माँ के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए तहरीर देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts