मेरठ। राजस्थान में आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह प्रतियोगिता दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, झारखंड और दिल्ली की टीमों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और राजस्थान टीम के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 12 ओवर में 99 रन का लक्ष्य दिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने यह लक्ष्य 9 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज मेरठ निवासी सोनू गौतम ने 31 बॉल में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सोनू गौतम को चुना गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts