सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)।नगर के तहसील रोड स्थित संत जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ विदुषी त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्क्वायड इम्यून डिफिशिएंसी सिंड्रोम या एड्स एक व्यापक बीमारी है एचआईवी या हुमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के कारण मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है l एड्स अभी भी घातक बीमारियों में से एक है जिससे इंसान की मृत्यु हो सकती है l इसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है l हालांकि वायरस को पूरी तरह से फैलने से रोकने या कम करने के लिए दवाएं हैं l एड्स के प्रसार से लड़ने का एकमात्र तरीका है और वह है लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना । कार्यक्रम अधिकारी कविता ने छात्राओं से एचआईवी पॉजिटिव लोगों का साथ देने के लिए आग्रह किया । बताया गया उन्हें भी समाज का एक हिस्सा माना जाए वह भी हम में से ही एक हैं l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सिस्टर क्रिस्टीना, डॉक्टर महेश पालीवाल, डॉक्टर अंजली मित्तल डॉक्टर निमिषा आदि उपस्थित रहेl
-----

No comments:
Post a Comment