मेरठ।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से 4 दिसंबर को मेरठ से जनसंख्या पर कानून के लिए रथ यात्रा शुरू होगी जो पूरे प्रदेश में निकलेगी। इस के शुभारंभ के लिए फाउंडेशन के संरक्षक तथा आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश मेरठ पहुंचेंगे और शुभारंभ करेंगे। पांच रथ के साथ करीब 100 वाहनों के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी।

हापुर रोड स्थित जगदंबा हॉस्पिटल में पत्रकार वार्ता में फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह नीलकंठ ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ा अभिशाप है। बेरोजगारी, भुखमरी और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ा संकट बन रही है जिस पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि चुनावी दौर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत है जिसके लिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा कि एक दिन में 72 हजार बच्चे पैदा होते हैं। ऐसे में रोजगार कहां से मिलेगा। खाना पानी, शिक्षा, मकान आदि सभी को उपलब्ध हो पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने बताया कि यात्रा देश व समाज हित में जो भी समाज में समस्याएं हैं। वह बढ़ती आबादी के कारण हैं। 4 दिसंबर को गाजियाबाद से शुरू कर मेरठ के बुद्धा गार्डन में मुख्य वक्ता इंद्रेश कुमार तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी और संयोजिका ममता सहगल की उपस्थिति में रथ यात्रा रवाना होगी। चार रथ जहां मेरठ में बनवाए गए हैं तो वहीं बड़ा रथ मथुरा से तैयार होकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा में करीब 10000 लोग शामिल होंगे। हर जिले में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत फाउंडेशन के कार्यकर्ता करेंगे। संगठन मंत्री गोपाल तथा जिला अध्यक्ष चहन सिंह ने कहा कि लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts