परीक्षितगढ़
थाना क्षेत्र के गांव खटकी में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर चार पुलिसकर्मियों को चोटिल कर दिया पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि सात आरोपी फरार हो गए हैं पकड़े गए आरोपियों में एक पुलिस का व एक सेना का जवान भी बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
 सब इस्पेक्टर मोहसिन खान ने बताया कि थाना पुलिस को रविवार रात 9:00 बजे गांव खटकी में गोली चलने की सूचना मिली जिस पर सब इंस्पेक्टर मोहसिन खान के नेतृत्व में पुलिस गांव में पहुंची जहां रास्ते में खड़े कुछ लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की। पुलिस द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की व दरोगा गोपाल राय से पिस्टल छीनने का प्रकार प्रयास किया। छीना झपटी में पिस्टल की मैगजीन निकलकर नाली में गिर गई। खुद को फंसता देख पुलिस ने थाने में सूचना दी जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव खटकी पहुंचा तथा मौके से राजीव, अनुज, मुनेंद्र, अमित व राजीव निवासी खटकी व हरेंद्र, भूपेंद्र निवासी गांव पतला थाना निवाड़ी को पकड़ लिया घटना में शामिल सात अन्य आरोपी फरार हो गए। दरोगा मोहसिन खान ने उक्त सात लोगों को सरकारी काम में बाधा डालने लूट का प्रयास करने व एकमत होकर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पकड़े गए आरोपियों का चालान कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर मोहसिन खान ने बताया कि हमले में एसआई विपिन शर्मा दरोगा गोपाल राय राजकुमार व योगेंद्र चोटिल हो गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अनुज यूपी पुलिस में सिपाही तथा राजीव को आर्मी में बताया गया है दोनों छुट्टी पर गांव में आए हुए हैं। सब इंस्पेक्टर मोहसिन खान ने बताया कि फरार अज्ञात हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts