दौराला
। बुधवार को तड़के करीब चार बजे ईंट से लोड एक ट्रैक्टर ट्रॉली दौराला मार्ग पर नंगली गेट के सामने गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिसके चलते ईंट से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे एक ग्रामीण की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मृतक की पहचान सरधना के राडधना गांव निवासी वेदपाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच मामले की जानकारी मिलने पर सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम और सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान भी मृतक के परिजनों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts