मेरठ।जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व जाहिद अंसारी के संयोजन में 55 बसों व 40 कारों में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मुरादाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की महाप्रतिज्ञा यात्रा में सुबह 8 बजे विभिन्न स्थानों से रवाना हुए।

प्रदेश सचिव अजित सिंह दोला व नसीम खान ने गढ़ टोल प्लाजा पर सभी गाड़ी की समीक्षा कर रैली पास जारी किये। रवाना होने वालों में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, महेन्द्र शर्मा, संजय गोयल, राकेश कुशवाहा, देशपाल गुर्जर, आशा राम, संदीप चौधरी, राजेन्द्र जाटव, विनोद मोघा, इकरामुद्दीन अंसारी रहे।
x

No comments:

Post a Comment

Popular Posts