मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय में मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो विकास शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य कड़ी मेहनत से प्राप्त किया जाता है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन के इस स्वर्णिम काल में लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है। डीन प्रोफेसर केडी शर्मा ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण किया जाना बहुत जरूरी है। डाॅक्टर सुभाष गौतम ने प्रोफेसर विकास शर्मा के जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों को छात्रों के सामने रखा। कार्यक्रम में कई स्कूल के विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा ली। आयोजन को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डाॅक्टर रेणु जैन, डाॅ अर्जुन सोलंकी, डाॅ वीरेंद्र सिंह, डाॅ अतीक उर रहमान, डाॅ फरहा हाशमी, डाॅ बबलू कुमार, वीके, अंशु देवी, ज्योति आदि का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment