यूपी को नई ऊंचाइयां देगा गंगा एक्सप्रेस-वे
- 18 को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

शाहजहांपुर।शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने हेलिपैड, मंच आदि को देखकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर मध्य उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तरी प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रसे-वे होगा। 
लगभग छह सौ किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे को बाद में बढ़ाकर आठ लेन का किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसकी पूरी योजना बना ली गई है। 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से यह एक्सप्रेस-वे बनेगा। जिसमें 96 फीसदी भूमि अधिग्रहण हो चुका है। 
यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा। इसमें 518 ग्राम पंचायतों से 60386 हेक्टेयर लैंड ली गई है। कार्य आरंभ कराने की दृष्टि से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर आ रहे हैं।
हमारा प्रयास होगा कि कुछ महत्वपूर्ण स्थलों पर इमरजेंसी लैंडिंग और एयर एंबुलेंस के उद्देश्य से हेलिपैड की व्यवस्था भी हो। इसी के मद्देनजर बदायूं, शाहजहांपुर और हरदोई के जनप्रतिनिधियों-पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। 
इस दौरान वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद, नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts