परीक्षितगढ़ समाजवादी पार्टी के युवा नेता व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के बिजनौर प्रभारी जीशान चौधरी सपा प्रेम में इतने डूब गए कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के कार्ड भी पार्टी के रंग में साइकिल के सिंबल सहित छपवा कर बांट रहे हैं। इतना ही नहीं कार्ड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो भी और साथ में टूट गई विकास की डोर लौट चलें अखिलेश की ओर स्लोगन भी कार्ड पर लिखवाए गए हैं। जहां भी शादी के निमंत्रण कार्ड दिए जा रहे हैं वही लोग सपा के प्रति उनका प्रेम देखकर मुंह भर भर कर तारीफ कर रहे हैं । जीशान चौधरी ने बताया कि कार्ड पर घर के मुखिया का नाम होता है लेकिन मैं अपने घर का सबसे बड़ा मुखिया अखिलेश यादव और नेता जी को मानता हूँ। इसीलिए मैंने कार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो छपवाई है। और यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार ही मेरा परिवार है उनके द्वारा बांटे जा रहे निमंत्रण कार्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

No comments:
Post a Comment