मेरठ -आज/दिन शुक्रवार मिलिनियम पब्लिक स्कूल बागपत रोड के प्रागंण में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें कार्यक्रम के आयोजक पं० अंकित मदन शर्मा द्वारा यह जानकारी दि गयी कि कल को मिलिनियम पब्लिक स्कूल के प्रागंण में भारत रतन महामना मदन मोहन मालविय की ज्यन्ति धूमधाम से मनायी जायेगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विप्र बन्धुगण भाग लेने पहुँच रहें है। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अनेको गौरव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। जिनमें कपिल मिश्रा अयोध्या से पूर्व मन्त्रि पवन पाण्डे , पूर्व विधायक के०के० शर्मा , पूर्व एम०एल०सी० राजेश त्रिपाठी, प्रमुख समाजसेवी अरूण अग्निहोत्री लखनऊ कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए पनकी धाम कानपुर के परम पूज्य मंहत श्री श्री 1008 हरिओम शुक्ला महाराज के पावन सान्ध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी०डी० शर्मा करेंगे।
No comments:
Post a Comment