शिवहर।शिवहर में चीन के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर है। आमजन, किसान, दुकानदार और युवा सभी चीनी सामान के विरोध को समर्थन दे रहे हैं।
चाइनीज सामान के विरोध को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा जागरुकता फैलाने लगे हैं। जिसमें डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के मानपुर निवासी देवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मुनादी करते हुए चाइनीज समान का बहिष्कार का आह्वान की है। देश की दुकानों और गांव के दुकानों में चीन की कायर हरकतों को लेकर गुस्सा साफ दिख रहा है।
गांव के लोगों ने मील कर चाइनीज समान का बहिष्कार करते हुए इस दीपावली के अवसर पर देश में निर्मित समान का खरीदारी करने और देश को मजबूत करने और गांव के जरुरत मंदो और हुनर मंदो को घर खुशियां पहुंचने का अपील किया है। वही देश निर्मित दीया और दीपक मोंमबती बाटकर लोगो में जागरूकता अभियान चलाया।
वहीं दूसरी तरफ दीवाली से पहले ही भारतीयों ने चीन का दिवाला निकाल दिया है दीवाली से पहले चीन को बड़ा झटका लगा है और चीनी सामानों को बहिष्कार से बड़ी मात आई है।

No comments:
Post a Comment