प्रभागीय निदेशक की नाक के नीचे वन दरोगाओं की चांदी
जौनपुर। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी की नाक के नीचे प्रतिबन्धित प्रजाति के हरे पेड़ों की कटान हर रेन्ज में जोरों पर है। जनपद के हर क्षेत्र की आरा मशीनों पर अवैधरूप से किए जा रहे कटान से लकड़ियों की भरमार हो गई है और वन विभाग के जिम्मेदार अपनी जेबें भरने में मशगूल हैं।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने प्रमुख वन संरक्षक (उप्र) को पत्र लिखकर जनपद में हो रहे प्रतिबन्धित प्रजाति के हरे पौधों की कटान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि हर रेन्ज में वन विभाग के संरक्षण में अवैध हरे वृक्षों की कटाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसका परिणाम आज दूषित प्रदूषण है। आगे श्री शुक्ल सत्पथी ने कहा कि जनपद के हर एक वैध-अवैध आरा मशीनों पर लकड़ियों की भरमार है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts