रामभक्तों पर जो गोलियां चला रहे थे वे आज झुकेः सीएम
लखनऊ। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव 2021 पर फिर त्रेतायुग जीवंत हो उठा। ज्यों ही हेलीकाप्टर (पुष्पक विमान) से राम कथा पार्क में भगवान श्री राम, मां सीता और भाई लक्ष्मण उतरे तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ भगवान के स्वरूप की अगवानी की। हेलीकॉप्टर से तीन राउंड पुष्पवर्षा हुई तो जय जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गूंज उठी।
होली तक देंगे मुफ्त राशन: सीएम योगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सप्तपुरी की तर्ज पर अयोध्या का समग्र विकास हो, यह पीएम मोदी की सोच है। भव्य मंदिर के साथ अयोध्या देश दुनिया की सबसे अच्छी नगरी होगी। राम की मर्यादा सबको जोड़ने की है। पीएम अन्न योजना का विस्तार करते हुए सीएम योगी ने होली तक योजना चलाने की बात कही। पीएम ने मई से लेकर नवंबर तक योजना चलाई थी। अब प्रदेश सरकार इस योजना को होली तक ले जाएगी। 35 किलो राशन दिसंबर जनवरी फरवरी व मार्च फ्री में देंगे। साथ ही गेंहू चावल, दाल, तेल व नमक भी देंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990 को रामभक्तों पर बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गईं थीं। बर्बर लाठीचार्ज हो रहा था। तब 'जय श्रीराम' बोलना अपराध माना जा रहा था। जो लोग 31 साल पहले रामभक्तों पर गोलियां चला रहे थे, वो आपकी ताकत और लोकतंत्र की ताकत के आगे झुके हैं।

No comments:
Post a Comment