हरिद्वार 9 नवंबर। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सक्रिय सटोरियों एवं जुए के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सोमवार की रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए मोहल्ला कैथवाडा से अनीश उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी मोहल्ला कैथवाडा तेलियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 1540 ₹ मय सट्टा पर्ची के गिरफ्तार किया है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। सटोरिया सोनू को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में का0 महावीर,-का0 राजपाल शामिल रहे। गिरफ्तार सटोरिए सोनू के कब्जे से 1. सट्टा पर्ची, पेन, 1540/-रु0 की धनराशि बरामद हुई।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा के अनुसार ज्वालापुर थाना क्षेत्र में जुआ ओर सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।

No comments:
Post a Comment