कम वजन के नवजात शिशु को मां की देखरेख में किया जाएगा भर्ती 

- वार्ड में नवजात शिशु व मां को मिलेगा विशेष उपचार 

बुलंदशहर, 29 नवम्बर 2021 : सोमवार को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष निशा अनंत  सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने जिला कस्तूरबा महिला अस्पताल में निर्माणाधीन मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) का निरीक्षण किया। नवजात शिशु एवं मां के लिए जिला कस्तूरबा महिला अस्पताल में  कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) के वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग से मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर निर्माण संस्था सीईएल को कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। एमएनसीयू में मां की विशेष देख-रेख में नवजात शिशु का उपचार किया जाएगा। जनपद में एमएनसीयू वार्ड बनने से मातृ -शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और कम वजन के वाले बच्चों का शारीरिक विकास हो सकेगा।  

मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने बताया जिला कस्तूरबा महिला अस्पताल में  कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब  के वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग से 20 बेड की यूनिट का निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान निशा अनंत ने सीईएल के कर्मचारियों को एमएनसीयू वार्ड का कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे। 

सीएमओ ने बताया जनपद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल

वार्ड की तर्ज पर प्रदेश का पहला एमएनसीयू वार्ड का मॉडल तैयार किया जा रहा है। इसी के आधार में पर प्रदेश के कई अन्य जनपदों में मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड बनाए जाएंगे। 


जनपद के जिला कस्तूरबा महिला अस्पताल में 20 बेड का मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट वार्ड एक विशेष प्रकार की इकाई है, एमएनसीयू वार्ड में शिशु कंगारू केयर के साथ सभी ट्रीटमेंट प्राप्त करेंगे, ताकि उनके शरीर का तापमान सामान्य रहे, इंफेक्शन कम हो, स्तनपान जारी रहे, मां और शिशु के बीच बॉन्डिंग बनें। यहां माँ एवं नवजात दोनों को एक साथ बेहतर चिकित्सा देने की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यूनिट में प्रसव के बाद मां और शिशु को एक साथ रखने की व्यवस्था है। 

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सीएमएस डा. ज्योत्सना कुमारी, डॉ राकेश शर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ राजेन्द्र कुमार (महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), नर्स मेंटर रश्मि पांडेय, भूपेंद्र शर्मा (चीफ फार्माशिस्ट), मनोज शर्मा, हिमांशु, डीएमसीएच कंसल्टेंट, श्रुति कीर्ति, मोहम्मद तफ़्सीर डेटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts