आतिशबाजी नहीं, स्वास्थ्य अपनाएं


हापुड़, 03 नवंबर, 2021। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि दिवाली, खुशियों का त्यौहार है। इस मौके पर ऐसा कुछ न करें, जो परेशानियां बढ़ााने वाला हो। मॉस्कमास्क लगाकर दिवाली की खुशियां एक-दूसरे कोसे बांटें। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर का खतरा अभी भी मंडरा रहा है, इसलिए त्यौहारत्योहार के मौके पर ऐसी कोई गलती न करें, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो। कहीं जाएं तो मॉस्कमास्क लगाना न भूलें, खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सचेत रहें। ऐसे स्थान पर यदि किसी वस्तु को छुएं तो तत्काल अपने हाथों को सेनेटाइज कर लें। कोशिश करें कि आपस में कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। ध्यान रहे, दो गज की दूरी तभी सुरक्षित है जब दोनों लोगों ने मॉस्कमास्क लगाया हुआ हो। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ढते प्रदूषण के चलते पटाखे जलाना सीधे बीमारियों को न्योयौता देने के बराबर है, इसलिए इस दिवाली पटाखों को ना कहें। ध्यान रहे कि इस मौसम में वातावरण में प्रदूषण स्तर आमतौर पर ब़ढ़ढ जाता है, दरअसल तापमान कम हो जाने से प्रदूषित कण ऊपर नहीं जा पाते और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होने लगते हैं, ऐसे में मॉस्कमास्क लगाने से संचारी रोगों और कोविड के साथ-साथ मॉस्कमास्क का इस्तेमाल करने पर प्रदूषण से भी बचाव होता है। इसलिए खुद भी मॉस्कमास्क लगाएं और दूसरों को भी मॉस्कमास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। 

उन्होंने जनपदवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी से हम तमाम बीमारियों से अपने और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक) में लगातार आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए बताया जा रहा है कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि कहीं जल जमाव हो रहा है तो उसकी सूचना नगर पालिका परिषद में को दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts