एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अश्लील हरकतें करने का विरोध करने पर एक महिला समेत उसके परिवार पर दबंगों ने तमंचा, लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया एवं सोने चांदी के आभूषण तथा नगदी लूट ली गई। पीड़ित महिला की तहरीर पर जैथरा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना व कस्बा जैथरा के मोहल्ला गांधी नगर निवासी स्व. श्रीराम सिंह की पत्नी रामबेटी ने इलाका पुलिस से कहा है कि 4 नवंबर 21 को परिवार के साथ वह दीपावली त्यौहार मना रही थी कि तभी मोहल्ला का ही दीपू पाण्डे पुत्र राजेश पाण्डेय, लालू पुत्र संतोष कुमार, और चोब सिंह का पुत्र, शिवम ने परिवार की महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कीं।
विरोध करने पर आरोपितों ने 10-15 साथियों को और बुला लिया जिनके हाथों लाठी डंडा तमंचा थे। मारपीट कर हत्या के इरादे से गोली चलाई गई। वादिया की पुत्रवधू के गले से सोने की जंजीर लूट ली गई और परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। आरोपितों में अनुज, झबूडे, कल्लू, अंशुल, दीपू, सोनी, धवन, गुलेश, रामजाने, कृष्ण, राजेश और चार-पांच अन्य लोग शामिल हैं। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts