सड़क हादसे में युवकों की मौत से गांव में गम का माहौल

सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) मेरठ-करनाल हाईवे पर जंगेठी के पास शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में मारे गए कक्केपुर गांव के दोनों युवकों के शव पीएम के बाद गांव में पहुंचे तो गांव में माहौल गमगीन हो गया। वहीं मृतक युवक की चल रही बहन की शादि की तैयारियां मातम में बदल गई । गांव में युवकों की मौत में बेहद माहौल गमगीन बना रहा और परिवार वालों का रो कर बुरा हाल बना रहा । सड़क हादसे में मारे गए युवकों के परिवार वालों को ढाढस बंधाने  के लिए दिन भर नेता व ग्रामीण लगे रहे। गौरतलब है कि कक्केपुर गांव निवासी सचिन पुत्र नरेश और अरविंद पुत्र विशनपाल शादी के कार्ड बांट कर वापस लौट रहे थे जहां मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। बताया गया है कि अरविंद की बहन की गत 16 नवंबर को होनी थी। जिसकी शादी के कार्ड बांट कर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। दोनों युवकों की मौत को लेकर गांव में कोहराम मचा रहा। बहन की तैयारियों की शादी में जुटे युवकों की मौत को लेकर परिवार वालों पर पहाड़ टूट पड़ा। रिश्तेदार और परिजन रोकर का रोकर बुरा हाल बना हुआ है।  गांव में दोनों युवकों का बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया जहां परिवार वालों की आंखों में आंसू थे तो कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई उस बुरे वक्त को कोस रहा था जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर कार्ड बांटने गए थे।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts