हरिद्वार 3 नवंबर लक्सर खनन माफियाओं के नित नए कारनामें सामने आ रहे है। बावजूद इसके की उनके खिलाफ लगातार पुलिस को शिकायत की जा रही है लेकिन खनन माफियाओं के हौंसला कम होते नज़र नही आ रहे। खनन को लेकर एक नया मामला लक्सर में सामने आया है जहाँ खनन माफियाओं ने खनन का विरोध कर रहें युवक को धारदार हथियार से लहू लुहान कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलिम पुत्र मुंतयाज निवासी नेहन्दपुर लक्सर ने पुलिस को जानकारी दी कि आलिम का भाई आबिद हुसैन अपने खैत के पास टहलने गया तो उसने देखा कि आरोपी शमीम पुत्र तमीजुल हसन, नाहिद पुत्र इरशाद ,शाहरुख पुत्र वकील निवासी नेहन्दपुर लक्सर आदि मिलकर जेसीबी द्वारा ग्राम समाज बाण गंगा पर खनन का कार्य चला रहे थे। जब आबिद ने इनको खनन करने से रोक तो आरोपियों व उनके साथियों ने आबिद पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। सौर मचता देख गाँव के लोग घटनास्थल पर पहुँचे जिन्होंने आलिम को फ़ोन कर इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद आलिम मौके पर पहुँचा व घायल हुए अपने भाई को हॉस्पिटल पहुँचाया। पुलिस ने आलिम की सूचना पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment