हादसे में 15 से ज्यादा दुकानें हुईं राख
बहराइच। बहराइच में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया। पटाखा बाजार में आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना में एक बाइक भी बुरी तरह जलकर राख हुई है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग की खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिवाली को लेकर हर साल की तरह इस साल भी मिहींपुरवा के अस्थाई पटाखा बाजार सजाई गई थी। बुधवार की देर शाम अचानक एक चिंगारी ने पूरी पटाखा बाजार को तहस-नहस कर दिया। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पटाखा बाजार में लगे पटाखे आग पाकर जलने लगे। पटाखों की आवाज आसपास के मोहल्लों तक सुनाई दी। आनन-फानन सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। तब तक आग ने करीब 15 दुकानों को जलाकर राख कर दिया।

No comments:
Post a Comment