सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधन (मेरठ) बुधवार को दीपावली के पर्व पर सरूरपुर के भूनी ब्लाॅक परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। जहां नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान ने ब्लाॅक के सभी उपस्थित कर्मचारियों को दीपावली के पर्व के चलते मिठाई के साथ भेंट स्वरूप कम्बल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हो यह भी शपथ ली कि वह मेरठ जिले में सरूरपुर ब्लॉक को एक नंबर पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए उनका सहयोग जहां भी चाहिए हर संभव मिलेगा।
इस दौरान ब्लॉक परिसर को दीपावली के चलते दुल्हन की तरह सजाया गया था,जो पूरे जिले में केवल सरूरपुर ब्लॉक सजावट के मामले में अलग दिखाई दे रहा था।जिसकी चर्चा जिलेभर में होती रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उनके साथ खंड विकास अधिकारी दीपक तेवतिया,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जायसवाल,यूनिसेफ के बीएमसी नजर मोहम्मद,एडीओ पंचायत,अरुण सोम,रवि सोम,भगत जी,नरेश चौहान, अवधेश राणा,अंगूर सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment