सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरठ करनाल मार्ग पर गांव पोहल्ली के निकट महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, में षष्ठम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिय रत्नमाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियाोगिता का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सी0ई0ओ0 डॉ0 आशिष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव एवं प्रधानाचार्य डॉ0 देवदत्ता भाडलीकर द्वारा भगवान धनवंतरी यज्ञ का आयोजन कर किया गया।



आयुर्वेदिय रत्नमाला प्रतियोगिता में छात्रों की पांच टीमों पृथ्वी, जल, आकाश, वायु, अग्नि द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में श्लोक अंताक्षरी, संस्कृत श्लोक पहचान, श्लोक गायन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। टीम अग्नि प्रथम, जल द्वितीय एवं आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने कहा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भगवान धनवंतरी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्रों को आयुर्वेद को जानने में मदद मिलती हैं। संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा हैं। यह हमारा कृतव्य है कि हमें इस प्रकार के आयोजन कर संस्कृत भाषा को आगे बढाये।



संस्थान के सी0ई0ओ0 डॉ0 आशिष बालियान ने कहा कि भगवान धनवंतरी जी आयुर्वेद के जनन थे। आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आज हमारी सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बहुत बढाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम हमें कोरोना काल में देखने को मिला है। 
कार्यक्रम का संचालन बी0एम0ए0एस0 के छात्र वैभव कुमार, आशुतोष, राहुल आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के डॉ0 आर0के0 कौशिक, डॉ0 अनुपम सिंह, डॉ0 मंसुर अहमद, डॉ0 धनन्जय, डॉ0 किरण, डॉ0 मेघा, डॉ0 ज्योति, डॉ0 शुरभि बंसल, डॉ0 पूजा पवॉर, डॉ0 आशिष, डॉ0 अभिषेक, आदि के साथ-साथ बी0ए0एम0एस0 के सभी छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts