प्रति तहसील साढ़े पांच लाख का बजट जारी
लखनऊ (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने से राज्य में कोरोना संक्रमण काबू में है। फिर भी कोविड 19 वायरस से अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने ये बातें अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
प्रदेश सरकार ने निराश्रित असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल उपलब्ध कराने के लिए प्रति तहसील पांच लाख रुपये का बजट जारी किया है। इसी प्रकार अलाव जलाने के लिए भी प्रति तहसील 50 हजार रुपये का बजट जारी किया है।
सीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए। अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग सूची तैयार कराएं। जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराएं। सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए।
बढ़ती ठंड के दृष्टिगत राजस्व विभाग और नगर विकास विभाग को प्रदेश में तत्काल रैन बसेरों की व्यवस्था  सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं सुलभ कराई जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts