नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बिष्णुपुर के मो० शकील अहमद बेग जमीयतुर्राईन के जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव नियुक्त , क्षेत्रों में खुशी की लहर। बिहार प्रदेश जमीयतुर्राईन के सम्मेलन में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और बेगूसराय जिला जमीयतुर्राईन के अध्यक्ष शकील अहमद बेग राई को प्रदेश महासचिव बनाया गया है।वहीं तेघड़ा के मो मकबूल आलम राई को मुंगेर प्रमंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।बलिया के पूर्व जिला पार्षद मो जमाल राईन को प्रदेश सचिव का पदभार सौंपा गया है। रविवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रदेश सम्मेलन में इस आशय की घोषणा की गयी। प्रदेश अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मुन्ना,संरक्षक जफर आजम राई ने संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। इस मनोनयन की घोषणा के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।जमीयतुर्राईन के मौलाना फैजुर्रहमान,मो असजद अली,मोख्तार राईन, शमशेर आलम,मो मंजूर राईन,डाॅ मो इशाक, मोबीन अख्तर राईन, हसमत अली,मो सत्तार उद्दीन,जमील अहमद बेग,मो बिसमिल्लाह,मो नगीना,मो रईसुल आजम, मौलाना मशूद,दाऊद रहमानी सहित पूरे जिला से लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।
जमीयतुर्राईन के जिलाध्यक्ष शकील अहमद बेग को प्रदेश महासचिव बनाया गया, क्षेत्र में खुशी की लहर
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment