पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बहराइच। जादू-टोना करने के संदेह में थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के बिहारीपुरवा गांव में एक युवक ने गांव की ही महिला पर बीती रात सोते समय हमला बोल दिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहारीपुरवा गांव निवासी हीरालाल की पत्नी शांतिदेवी (80) घर में सो रही थी। रात के दो बजे के करीब गांव के युवक पवन कुमार घर में घुस गया। गहरी नींद में सो रही वृद्धा पर मोटे डंडे से हमला करने लगा। तभी महिला की चीखें सुनकर परिवारजन की नींद खुली। जब तक लोग युवक को हमले से रोकते, तब तक वृद्धा पर डंडे से कई वार कर चुका था। परिवारजन ने स्थानीय लोगों की सहायता से हमलावर युवक को पकड़ कर बंधक बना लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया जा रहा था, लेकिन गंभीर रूप से घायल महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लाेग जमा हो गए।
सुबह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पुत्र लालमणि की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts