नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कानू विकास संघ के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी और कानू समाज के नेता शहीद बंसी चाचा कानू की शहादत दिवस के अवसर पर  नावकोठी में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार कानू के द्धारा किया गया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके  चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर  कानू विकास संघ के नेताओं ने उनके कार्य और व्यक्तित्व पर बृहत चर्चा की।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि वह अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे।उन्होंने समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले कानू समाज की चहुंमुखी विकास के लिए  आंदोलन करते रहे।उन्होंने सीतामढ़ी जिला में 3 नदी से गिरे क्षेत्र के विकास के लिए नदी पर पुल बनाने को लेकर आंदोलन चलाए। तत्कालीन सरकार के टालमटोल नीति के कारण आत्मदाह कर लिए। उनके आत्मदाह करने पर प्रदेश में सरकार सकते में आ गयी।सरकार ने उनके नाम पर पुल का निर्माण कराकर अच्छा कार्य किया।  वो हमारे समाज के पथ प्रदर्शक और  उद्धारक थे। बैठक के दौरान  संघ के सचिव सिन्टु कुमार साह,सरवन कुमार कानू,कारी साह, राजीव पासवान,विनीत कुमार,रौशन कुमार सहित दर्जनों  कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts