नोएडा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कार्यक्रम और समारोह एक ही जगह पर होगा। जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह को कराने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी तय कर ली गई है। ब्रिजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस समारोह को कराएगी। यह कंपनी इससे पहले नमस्ते ट्रंप जैसे कई बड़े कार्यक्रम करा चुकी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास 25 नवंबर को होगा। इसकी आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तेजी से काम काम कर रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम और जनसभा एक ही जगह पर होगी। इसके लिए स्थान तय कर लिया गया है। यह स्थान रनहेरा पुलिस चौकी और निर्माण साइट पर बने दफ्तर के बीच में होगा। यह इलाका रोही गांव का है। यहीं पर यह आयोजन किया जाएगा। इस स्थान का चयन पुलिस कमिश्नरेट, जिला प्रशासन व यमुना प्राधिकरण के अफसरों बीच हुई बैठक के बाद किया गया है। इसके अलावा इतने बड़े कार्यक्रम को कराने के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी का चयन हो गया है। यमुना प्राधिकरण ने ब्रिजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन किया है। यह कंपनी एयरपोर्ट का शिलान्यास कराएगी। इस कंपनी ने लखनऊ में वर्ष 2018 में हुए इनवेस्टर समिट को कराया था। इसके अलावा भी कंपनी ने कई बड़े कार्यक्रम कराए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts