नई दिल्ली (एजेंसी)।भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को 96 देशों ने स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नागरिकों के लिए अच्छी बात है कि दुनिया भर के देश भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मंजूरी दे रहे हैं।
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 'हर घर दस्तक' के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 8 टीकों को ईयूएल (आपातकालीन उपयोग सूची) में शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से 2 भारतीय टीके कोवैक्सिन और कोविशील्ड को भी जगह मिली है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। उन्होंने बताया कि इन देशों की जानकारी कोविन एप के जरिए ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts