लोन-इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
गौतमबुद्धनगर। तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को नोएडा में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बैंक से लोन दिलवाने और इंश्योरेंस कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस गैंग के 17 युवक और युवतियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
तेलंगाना हैदराबाद के साइबर सेल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि नवंबर महीने में तेलंगाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था कि कुछ लोगों ने इंश्योरेंस और बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने कई लोगों के लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। तेलंगाना में पांच लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करते हुए नोएडा आई।
नरेश कुमार ने बताया कि तेलंगाना, नोएडा और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बजाज, धनी और टाटा के नाम से निजी इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा है। जहां पर ठगी करने वाले लोग रजिस्ट्रेशन चार्ज, जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
उन्होंने बताया कि यह ठग भोले-भाले लोगों को पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। यह लोग नोएडा में बैठकर फ्रॉड करके रजिस्ट्रेशन, जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस के नाम ठगी करते थे। जिसकी जांच करते हुए तेलंगाना क्राइम ब्रांच दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर नोएडा पहुंची और नोएडा साइबर सेल के साथ सेक्टर-63 स्थित चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां से इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना के 5 थाने पर 32 केस दर्ज हैं। अब तक यह ठग 20 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी तेलंगाना में कर चुके है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर संचालक समेत 17 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment