आरोपी निहंग को सात दिन की रिमांड
धक्कामुक्की में उतरी पगड़ी, मीडिया को अपशब्द कहे
सोनीपत (एजेंसी))।कुंडली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के आरोप में पंजाब के लखबीर सिंह की हत्या करने के आरोपी निहंग सर्बजीत को पुलिस ने शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे हथियार बरामद करने के साथ ही अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन स्थल के पास पंजाब के तरनतारन स्थित चीमा खुर्द गांव के लखबीर की शुक्रवार तड़के हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा था। लखबीर पर धार्मिंक ग्रंथ से बेअदबी करने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या की थी।
कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम जब हत्यारोपी निहंग सर्बजीत को रिमांड पर लेकर बाहर आई तो मीडिया कर्मियों ने उसे घेरकर हत्या के कारणों के बारे में जानने का प्रयास किया। इस दौरान धक्कामुक्की होने पर उसकी पगड़ी को किसी ने हाथ मार दिया। जिस पर उसने सिर पर बांधी अपनी पगड़ी को उतार लिया और उसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा। जिस पर पुलिस ने मशक्कत करते हुए उसे कार में बैठाया और लेकर चली गई।
उसे शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर पुलिस ने बताया कि उससे हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी करनी है। साथ ही उसके साथियों का पता लगाना है। अदालत ने उसे सात दिन के रिमांड पर भेजा है। आरोपी की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता मुनार्क भारद्वाज ने बताया कि अदालत ने आरोपी का प्रतिदिन मेडिकल कराने, अधिवक्ता को उससे हर रोज मिलने देने के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment