नेशनल इंटर कालेज में आयोजित हुआ ईद-ए-मिलाद उन नबी पर कार्यक्रम, बच्चों ने पढ़ी कुरान की आयतें


मेरठ-  ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया इस दौरान सबके प्यारे, नबी हमारे के सदाय गूंजी।  लालकुर्ती में स्थित नेशनल इंटर कालेज में जशने ईद ए मिलाद उन नबी कमेटी द्वारा कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया।  सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस तैनात रही ताकि किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हों। इस बाबत छोटा जुलूस भी नेशनल स्कूल से निकाला जो लालकुर्ती बड़ा बाजार होते हुए इस्लामिया स्कूल पर समाप्त हुआ। नेशनल स्कूल परिसर में कार्यक्रम हुआ जिसमें कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने कुरान ए पाक की आयते पढ़ी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रउफउल हसन अंसारी ने कहा  कि मौहम्मद साहब ने मोहब्बत, एखलाक और खुलूस से इस्लाम को इस तरह सींचा की आज पूरी दुनिया में उम्मत-ए-मोहम्मदिया फैली  हुई है। नबी ने अपनी उम्मत को जो भी हुक्म दिया, उससे पहले उस पर खुद अमल किया।  उन्होंने कहा कि हमे दुनिया के साथ साथ दीन की तालिम भी जरूरी है, कुछ फिरकापरस्त लोग मुस्लिमों को बदनाम कर रहे हैं ऐसे लोगों का खात्मा तब ही होगा जब हम शिक्षित होंगे।   इस दौरान गुलाम गोस, नेशनल इंटर कालेज के मैनेजर मौहम्मद साकिब, शमीम हसन, मुगीसउददीन, भैया अफजाल आदि ने अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान स्कूल और मदरसे के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts