मेरठमेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने बुधवार को साकेत स्थित मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह से विधानसभा के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात की और मांग पत्र सौपा। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने आयुक्त को अवगत करते हुए कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं लोहियानगर, गंगानगर व वेदव्यासपुरी के छोटे किसानों को पूर्व आयुक्त द्वारा बढे हुए प्रतिकार की धनराशि के चेक वितरित किये गए थे और बड़े किसानों को चेक न देकर उनके उनके सापेक्ष प्रखंड देने हेतु प्रकिया की गयी थी परंतु अभी तक बड़े किसानों को चेक के सापेक्ष भूखंड उपलब्ध नही कराये गए जिसको लेकर किसानों लगातार हमसे मिल रहे है। आगे कहा कि हापुड़ रोड से ग्राम फफूंडा को जाने वाले मार्ग पर रेहड़ी पटरी व कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जनहित में इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त व इसका चौड़ीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ग्राम गगोल स्थित दो तालाबों की साफ सफाई न होने से वहाँ पर अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है जनहित में ग्राम गगोल स्थित दोनो तालाबो की साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। साथ ही ग्राम गगोल व ग्राम फफूंडा में छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु पुस्तकालय का निर्माण होना भी बहुत जरूरी है। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने आयुक्त को मांग पत्र भी दिया। 
आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts