सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) बुधवार को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व सामाजिक न्याय यात्रा का रोहटा क्षेत्र के किनौनी में स्वागत किया गया। यात्रा लेकर पहुंचे समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित व आदिवासियों के साथ में अन्याय कर रही है। 
 गांव किनौनी में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में राजपाल कश्यप ने सरकार पर आरक्षण खत्म करने व संविधान से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया ।राजपाल कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग है कि जाति जनगणना हो, लेकिन भाजपा सरकार घबरा रही है। उन्होंने कहा कि यह न्याय यात्रा तब तक चलती रहेगी जब तक सपा की सरकार और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री नहीं बन जाते। सपा पूर्व विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने कहा कि पार्टी को हर वर्ग व हर समाज का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में
अतुल प्रधान, योगेश वर्मा पूर्व विधायक, राजपाल चौधरी जिलाध्यक्ष, आदिल चौधरी, हरिश्चंद्र प्रजापति, गिरीश, तसस्वर विधानसभा अध्यक्ष, शहजाद पूठ, नरेश गुर्जर, बिजेंद्र राजीव गुर्जर, जीत सिंह फौजी, सुधीर गुर्जर, सलीम,
सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts