दिल्ली को दहलाने की कोशिश में आतंकी
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में त्योहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और त्योहारी सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में एक आतंकवादी हमले के इनपुट के मद्देनजर आतंकवाद विरोधी उपायों पर चर्चा की।
बैठक में अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है। आयुक्त ने कहा, साइबर कैफे, केमिकल की दुकान, पार्किंग स्थल, कबाड़ और कार डीलरों की पेशेवर रूप से जांच और निगरानी की जानी चाहिए। इनपुट हैं कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को भी निशाना बनाया जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली में इस समय कई जगहों पर रामलीला और दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। इस दौरान यहां पर काफी भीड़ होती है। इसके अलावा दशहरा के दिन भी बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। बाजारों में भी इस समय काफी भीड़ हो रही है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अक्सर आतंकियों की निगाहें रहती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts