मेरठ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घंटाघर स्थित सिटी डाकघर में गुरुवार को भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें सेठ बीके माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने सिटी प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया। छात्राओं को खाते खुलवाने, फिलेटिली को अपनाने के लिए बताया गया।
सिटी प्रधान डाकघर में सेठ बीके माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं और अध्यापिकाओं को सीनियर पोस्टमास्टर एमपी भारद्वाज ने डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि डाक टिकट संग्रह करने के शौक को फिलेटिली और डाक टिकट एकत्र करने के शौकीन को फिलेटिलिस्ट कहते है। कहा कि डाक टिकट किसी भी राष्ट्र के इतिहास, विज्ञान, कला, सभ्यता और संस्कृति की जानकारी देती है। स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिका प्रीति मेहता, अलका माहेश्वरी तथा प्रधान डाकघर कार्यालय की ओर से प्रियंका सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts