दो टैंक इटावा में गिरे, खेत में किसान हुआ बेहोश

इटावा। यूपी और एमपी की सीमा पर गुरुवार को क्रैश हुए मिराज-2000 के दो पेट्रोल टैंक इटावा में भी गिरे हैं। सहसों थानांतर्गत रघापुरा गांव के सरसों के खेत में सुबह तेज आवाज के साथ दो टैंक आकर गिरे तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई और एक किसान बेहोश हो गया।
गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हो गया। इटावा जनपद सीमावर्ती गांव के लोग भी आसमान में तेज आवाज सुनकर बाहर आ गए और इस बीच सीमावर्ती सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम रघापुरा में सरसों के खेत में विमान का मलबा आकर गिरा। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई और घटनास्थल से थोड़ी दूर पर काम कर रहे किसान रामनरेश निवासी आंखडांडा बेहोश भी हो गए। कुछ ही देर में खेत पर भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि विमान का मलबा जो खेत में गिरा है उससे पेट्रोल रिस रहा है। दो अलग अलग जगह पर गिरे दोनों पेट्रोल टैंक जैसे प्रतीत हो रहे हैं। दोनों पेट्रोल टैंक 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग गिरे हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts