मेरठ। दस दिवसीय सर्वे सट्टा मेला प्रदर्शन में गन्ना किसान करा सकतें हैं त्रुटि में आवश्यक संशोधन। उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र द्वारा आज सहकारी गन्ना विकास समिति दौराला एवं सकौती टांडा में दस दिवसीय सर्वे सट्टा मेला प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। उप गन्ना आयुक्त ने जानकारी दी है कि गन्ना पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना विभाग द्वारा ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य पूरा होने बाद प्री कलेन्डर जारी किया गया है। जिसमें किसान का नाम, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, गन्ने का रकबा, गन्ना प्रजाति सहित अन्य जानकारियां अंकित हैं। उन्होंने गन्ना कृषकों से अपील की है कि सट्टा मेला प्रदर्शन में आकर अपने प्री कैलेन्डर की जांच कर लें। यदि प्री कैलेन्डर में कोई त्रुटि दिखती है तो आवश्यक अभिलेख जमाकर उसे सही करा लें। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि सट्टा मेला गन्ना समिति दौराला में गन्ना कृषकों की 440 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिसमें से 212 का निस्तारण मौके पर किया जा चुका है व 228 शिकायतें अवशेष हैं। इसी प्रकार गन्ना समिति सकौती के सट्टा मेले में अभी तक कुल 217 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 53 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है व 154 शिकायतें अवशेष हैं। उन्होंने बताया कि अवशेष शिकायतों व अन्य प्राप्त होने वाली शिकायतों  का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts