मेरठ वामन भगवान का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण मंदिर वेद वाड़ा नीतू पांडे की गली में मनाया गया जिसमें भगवान को पंचामृत स्नान के साथ ही 56 भोग भी लगाए गए जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंगल आरती कर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

बता दे भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में द्वादशी के दिन बावन भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है बावन भगवान भगवान विष्णु के पांचवे अवतार थे जिन्होंने बाल रूप लेकर राजा बलि से तीन पग धरती दान में मांगी थी जिसके बाद राजा बलि ने वामन भगवान को तीन पग धरती देने का संकल्प किया। इसके बाद भगवान ने विराट रूप लेकर ढाई पग में पूरी धरती नाप दी थी और आधा पग जो बचा था वह राजा बलि ने अपने सर पर रखवा लिया था जिसके बाद राजा बलि को पाताल का राजा बना दिया गया। बावन भगवान का जन्मोत्सव हर वर्ष पाराशर परिवार की ओर से श्री कृष्ण मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है बावन भगवान के जन्मोत्सव के नियम स्वर्गीय पंडित कैलाश चंद जी द्वारा रखी गई थी। जिसमें भगवान को पंचामृत स्नान के साथ ही छप्पन भोग भी लगाए जाते हैं जिसके बाद भगवान की मंगल आरती करके भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है। इसी उपलक्ष में श्री कृष्ण मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जाता है, जिसमें श्रद्धालु ने मंदिर पर पहुंचकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में अमरीश शर्मा, वीरेंद्र दत्त शर्मा, सुनील शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, कमल किशोर शर्मा, राजीव पाठक, अंशुल कौशिक, मनीष, पीयूष, अंकित, प्रियांक, गगन, शशांक, प्रिंस, अभिषेक, अक्षत, माधव, श्रेयांश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts