तीन महिलाओं समेत चार की मौत
रायबरेली। फतेहपुर जिले के असनी गांव से पड़ोसी जनपद रायबरेली गए एक की परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे, ताई और भतीजी शामिल हैं। स्वजन की मानें तो रायबरेली जनपद के सरेनी थाने के रालपुर गांव में रिश्तेदारी में हुई मौत की सूचना पर चारों लोग दो बाइकों से बुधवार सुबह घर से निकले थे।
अंतिम संस्कार के बाद दोपहर बाद घर लौटते समय रिपोॄटग पुलिस चौकी गेगासों क्षेत्र के एक ढाबे के सामने लालगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्काॢपयो ने चारों को कुचल दिया। जिससे दिनेश कुमार (26) पुत्र पुतान, गुल्ली देवी (55) पत्नी पुतान, सीता देवी (45) पत्नी हरीलाल, नीलम देवी (11) पुत्री राकेश कुमार की मौत हो गयी। हादसे के बाद स्काॢपयो चालक और उसमें सवार चार लोग गाड़ी खड़ी करके भाग खड़े हुए। स्काॢपयो में जिले की नंबर प्लेट लगी है।
-----------------

No comments:
Post a Comment