इस वित्तीय वर्ष में अब तक गैर संचारी रोगों के 7855 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी


आवेदनों के मुकाबले स्क्रीनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन

 


मेरठ, 24 सितम्बर 2021। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को लेकर   जनपद लगातार प्रयासरत है। जिले में खुले हेल्थ एंड  वेलनेस सेंटर  पर गैर संचारी रोगों के मरीजों को उपचार और स्क्रीनिंग के मामले में जनपद ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में दूसरे स्थान पर रामपुर व तीसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर हैं , जबकि चौथे व पांचवें स्थान पर वाराणसी व बुलंदशहर का नाम है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया- जिले में खुले हेल्थ एंड  वेलनेस सेंटर पर गैर संचारी रोग- हाईपर टेंशन, डायबिटीज, ओरल  कैंसर,  ब्रेस्ट कैंसर ,सरवाईकल कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की जाती है।  इन केन्द्रों  पर इस वित्तीय वर्ष में अब तक 7855 मरीजों को स्क्रीनिंग कर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया- अप्रैल से सितम्बर माह में अब तक 13170 पंजीकरण किये गये, जिसमें 7855 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। पहली तिमाही में 2530 आवेदन आये, जिसमें 441 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। जुलाई माह में 4102 आवेदन में से 1132 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। अगस्त माह में 3681 आवेदनों में से 3598 लोगों की जबकि सितम्बर माह में अब तक 2857 आवेदनों में से 2684 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। उन्होंने बताया रैंकिंग में रामपुर ने दूसरा, मुजफ्फरनगर ने तीसरा, वाराणसी ने चौथा व बुंलदशहर ने पांचवां  स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया रामपुर में 11599 आवेदनों से 7752 लोगों,  मुफ्फरनगर में 22544 आवेदनों में से 11499 लोगों, वाराणसी में 3903 आवेदनों में से 4306  लोगों, एवं बुलंदशहर में 8519 आवेदनों में से 3903 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है।



 गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया जिले में 143 हेल्थ एंड  वेलनेस सेंटर हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 21 व ग्रामीण क्षेत्र में 30 पीएचसी एवं 92 उप केन्द्रों पर हेल्थ एंव  वेलनेस सेंटर हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सेंटर पर चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्स जबकि उप केन्द्र पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर तैनात रहते हैं। उन्होंने बताया पिछले माह की रैंकिंग में मेरठ जिला चौथे स्थान पर था। लेकिन सीएमओ के सख्त निर्देशों के पालन के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश में मेरठ पहले स्थान पर आया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts