सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) डूंगर, जटपुरा व भलसोना गांव में बिजली विभाग के ठेकेदार ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गाँव वालों की लाखों रुपये की फसल को बिना सूचना के जबरन तरीके से बर्बाद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा व युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने गांव वालों के साथ रोहटा थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे के बाद प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा व युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने थाने में थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को फसल का उचित मुआवजा न मिला और ठेकेदार ने किसानों से माफी न मांगी तो राष्ट्रीय लोकदल को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि कल 12 बजे एक्शन समेत बिजली विभाग के उच्च अधिकारी व ठेकेदार की किसानों से वार्ता कर उनकी मांगों को मनवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस बीच भारतीय किसान तोमर गुट के मंडल अध्यक्ष पदम सांगवान ने भी मौके पर पहुच कर बिजली विभाग को चेतावनी दी।इस मौके पर मोनू जटपुरा, विपिन, शिवम भलसोना, मुकर्रम, शहज़ाद, ओमबीर सिंह, जगवीर सिंह, विक्रांत चौधरी, अंकुर देओल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment